चंपावत:टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त कोहराम मच गया जब एक भारी भरकम पेड़ अचानक गिर गया. घटना में एक दंपती व उनकी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम और प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बताया जा रहा है कि ये परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
पेड़ के नीचे दबने से पास में रहने वाले 50 वर्षीय अमर सिंह और उनकी 48 वर्षीय पत्नी सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई. उसी दौरान पेड़ के नीचे दबने से उनकी करीब चार माह की पुत्री ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोग तत्काल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.