उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालसाजों ने युवती समेत 3 लोगों के खातों से उड़ाए 80 हजार रुपये

लखनऊ में साइबर ठगों ने युवती समेत तीन लोगों के खातों से करीब 80 हजार रुपये निकाल लिए हैं. पीड़ितों ने चिनहट, मड़ियांव और गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

cyber frauds in lucknow
लखनऊ में साइबर ठगी

By

Published : Apr 16, 2021, 2:38 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:13 AM IST

लखनऊ: जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मड़ियांव के हरिओम नगर निवासी प्रशांत पांडेय के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर खाते से छह हजार रुपये निकाले गए. उनके मोबाइल पर मैसेज आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई. उन्होंने जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

गोमतीगनर विस्तार सेक्टर छह निवासी भावना एक रेस्टोरेंट में काम करती थीं. उनके साथ हिमांशु नैथिनियल भी काम करता था, जिसने लॉकडाउन के बाद काम करना छोड़ दिया था. भावना और हिमांशु के बीच दोस्ती थी. जिस वजह से हिमांशु को भावना के मोबाइल और एटीएम कार्ड के पासवर्ड पता थे. 10 मार्च को हिमांशु ने उससे मुलाकात की थी. बातचीत के दौरान उसने भावना का मोबाइल फोन ले लिया था. इस बीच आरोपी ने युवती के अकाउंट से चार बार में 76 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. उसने बैंक की तरफ से आए ट्रांजेक्शन मैसेज भी हटा दिए थे. कुछ दिन पहले पासबुक अपडेट कराने पर भावना को खाते में हुए ट्रांजेक्शन का पता चला, जिसके बाद गोमतीनगर थाने पहुंच कर उसने हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इसके अलावा मोहनलालगंज निवासी मनोज मिश्रा चिनहट स्थित रामस्वरूप कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं. उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर खाते से 8500 रुपये ठगों ने निकाल लिए हैं. पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details