लखनऊ :राजधानी में गुरुवार रात को हुए दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला मामला गोसाईंगंज का है, जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कार के अंदर बैठे सर्राफा कारोबारी व उसके मित्र की मौत हो गई. उधर, सीतापुर से लखनऊ शादी में आए बिजलीकर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
Road Accident In Lucknow : शादी समारोह से लौट रहे सर्राफा कारोबारी व उसके साथी की मौत
राजधानी समेत प्रदेश में कई जगहों पर रफ्तार का कहर (Road Accident In Lucknow) जारी है. राजधानी में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, गोसाईगंज के मतनटोला के रहने वाले संजय कुमार सोनी व उसके दोस्त अजीत कुमार निवासी कजियाना अमेठी के साथ अपनी कार से बुधवार को शादी समारोह में शामिल होने सुल्तानपुर गए हुए थे. गुरुवार शाम वापस आते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ग्राम बेली के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे संजय कुमार सोनी (45) व उसके दोस्त (26) की मौके पर ही मौत हो गई.
एसआई राजेश कुमार ने बताया कि 'मृतक संजय के भाई सुनील कुमार सोनी ने थाने पर पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसने बताया कि मृतक संजय कुमार सोनी सर्राफा का काम करता था. दूसरा मृतक अजीत कुमार संजय की दुकान पर काम करता था.
पुलिस के मुताबिक, 'सीतापुर के ग्राम अलाईपुर के रहने वाला युवक अशोक (22) अपने किसी परिचित के यहां शादी में शामिल होने आया था. इटौंजा क्षेत्र के कुर्सी रोड स्थित एक लॉन के बाहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अशोल को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और घायल हो गया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.'
पुलिस ने बताया कि 'मृतक अशोक बिजली विभाग में संविदाकर्मी के पद पर तैनात था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.'