उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सड़क हादसे में तीन की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया पथराव - मोहनलालगंज तहसील

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर पुलिस और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो सड़क पर अचानक गाय आ जाने के चलते सड़क हादसा हो गया.

etv bharat
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.

By

Published : Aug 24, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 8:55 PM IST

लखनऊ:राजधानी के निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में रायबरेली नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया पुलिस और मीडिया कर्मियों पर भी जमकर पथराव किया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही थी तभी सामने अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हो गया.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.

गाय को बचाने में हुआ हादसा
दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो गाय को बचाने में कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के किनारे रखी गुमटी से टकरा गई. यहां कुछ लोग टैक्सी का इंतजार कर रहे थे, जिन्हें अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर पुलिस और मीडिया कर्मियों पर पथराव भी किया, जिसके चलते नेशनल हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया.

पुलिस ने शांत कराया मामला
हंगामे की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस और अधिकारियों ने मामले को शांत कराया है. मोहनलालगंज तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर मामला किसी तरह शांत हुआ और हाईवे पर आवागमन संचालित हो सका.

Last Updated : Aug 24, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details