लखनऊ:राजधानी में देर रात सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर तेज रफ्तार डंफर और कार की आमने-सामने टक्कर टक्कर हो गई. घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. डंफर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. एक्सीडेंट में मारे गए तीनों युवक कुशीनगर के रहने वाले थे.
किसान पथ पर बीती रात 2 बजे हुए एक्सीडेंट की सूचना पाकर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी की पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए कोशिश की, लेकिन सफलता नही मिली तो गैस कटर की मदद से कार का एक हिस्सा काट कर लोगों को बाहर निकाला गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों लोगों की शिनाख्त कुशीनगर कसया निवासी सत्यम त्रिपाठी, आकाश कुशवाहा और नितेश शर्मा के रूप में हुई है.
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किसान पथ पर ड्रीम वैली के पास बीती रात 2 बजे एक कार और डंफर में टक्कर हो गई. घटना में कुशीनगर कसया निवासी सत्यम त्रिपाठी, आकाश कुशवाहा और नितेश शर्मा की मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ में डंफर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौत - 3 लोगों की मौत
लखनऊ में किसान पथ पर कार और डम्फर की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मरने वाले तीनों शख्स कुशीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
किसान पथ पर भीषण हादसा
Last Updated : Mar 16, 2022, 11:44 AM IST