लखनऊ:राजधानी में मानकनगर कनौसी पुल पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. दरअसल, अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
प्रभारी निरीक्षक मानकनगर अशोक कुमार सरोज के मुताबिक, बाइक सवार युवक बाराबिरवा चौराहे से पारा की तरफ जा रहे थे. कनौसी पुल के पास युवकों ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया. उसी दौरान सामने से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.