उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत - road accident in lucknow

लखनऊ के मानकनगर में शुक्रवार शाम ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में 3 की मौत
सड़क हादसे में 3 की मौत

By

Published : May 29, 2021, 7:38 AM IST

लखनऊ:राजधानी में मानकनगर कनौसी पुल पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. दरअसल, अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.


ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

प्रभारी निरीक्षक मानकनगर अशोक कुमार सरोज के मुताबिक, बाइक सवार युवक बाराबिरवा चौराहे से पारा की तरफ जा रहे थे. कनौसी पुल के पास युवकों ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया. उसी दौरान सामने से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर जारी

सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन की तलाश कर रही पुलिस

सड़क दुर्घटना में लखीमपुर खीरी निवासी घनश्याम उर्फ मुरारी (22), विक्रमनगर निवासी संदीप यादव (21) और सूरज उर्फ टैंची (21) की मौत हुई है. मुरारी बाराबिरवा चौराहे के पास ही चाय का ठेला लगाता था. इंस्पेक्टर के अनुसार, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक में टक्कर मार कर भागने वाले ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details