लखनऊ: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार राजधानी लखनऊ में बढ़ती जा रही है. आज राजधानी में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. यह बीते दिनों लखनऊ के कोविड के अस्पताल में भर्ती थे. इनमें से दो का इलाज केजीएमयू अस्पताल में चल रहा था और एक का निजी अस्पताल में. बीते दिनों सभी को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था.
लखनऊ में कोरोना से तीन लोगों की मौत - coronavirus in lucknow
कोरोना का कहर धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बाद आज राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है.
इसके बाद इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका इलाज केजीएमयू व नीरा अस्पताल में चल रहा था. तीन मरीज राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम, चारबाग और अलीगंज से हैं. इनमें से 2 मरीज केजीएमयू में भर्ती थे और 1 मरीज नीरा अस्पताल में भर्ती था. इसके बाद आज इन तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. केजीएमयू की तरफ से इन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.
सीएमओ कार्यालय के अनुसार, अब इनकी मौत हो गई है. इन सभी की बुखार और सर्दी जुकाम के बाद जांच कराई गई थी. जांच में संक्रमण का पता चला था, जिसके बाद केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. इनकी आज मौत हो गई है. लखनऊ में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 44 हो चुका है. इस प्रकार सभी मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शवों को सौंपा जा रहा है. कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. उसके साथ-साथ उन सभी परिजनों के भी सैम्पल लिये जायेंगे, जो लोग मृत व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं.