लखनऊ:राजधानी के गौतमपल्ली इलाके के 1090 चौराहा पर हुए एक हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है उसके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है.
भीषण हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत और एक घायल - लखनऊ की लेटेस्ट न्यूज
राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार और 2 कार सवार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा गौतमपल्ली इलाके के 1090 चौराहा पर हुआ है.
इसे भी पढ़ें-नोएडा से आ रही कार ट्रक में घुसी, एक की मौत तीन घायल
सिविल अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार के अनुसार पुलिस ने 1090 पर हुए हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल लाई थी. घायलों में 3 की मौत हो चुकी है. मृतक में एक की पहचान राम निवास (28) पुत्र नान बहादुर आजमगढ़ निवासी के रूप में हुई है. लेकिन दो मृतकों की पहचान नहीं हुई है. वहीं, घायल भागू (27) का इलाज चल रहा है, जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है मामले में कार्रवाई की जा रही है. अज्ञात मृतक के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है. घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.