उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : जलालपुर क्रॉसिंग के पास 10 दिन में ट्रेन से कटकर तीन की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों की लापरवाही अब उनकी जान पर बन आई है. रेलवे लाइन अवैध तरह से रास्ता निकाल कर आने-जाने में लोग ट्रेन की चपेट में आने लगे हैं. आलम यह है कि बीते तीन दिनों में 10 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है.

जलालपुर क्रासिंग

By

Published : Jul 29, 2019, 10:13 AM IST

लखनऊ : टूटी दीवार व नाला पाटकर बनाये रास्ते से गुजर रहे है लोग, मौत से बेखबर हैं. राजाजीपुरम स्थित जलालपुर क्रासिंग पर करीब 10 दिन में तीन लोगों की ट्रेन दुर्घटना में जान चली गई.

जलालपुर क्रासिंग

लापरवाही में जा रही जानें

  • राजाजीपुरम स्थित जलालपुर क्रासिंग पर करीब 10 दिन में तीन लोगों की ट्रेन दुर्घटना में जान चली गई.
  • एक युवक के दोनों पैर कट गए.
  • 17 जुलाई को तालकटोरा के जलालपुर अंडर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला था.शिनाख्त के बाद पता चला कि राजाजीपुरम के मिनी एलआईजी मे रहने नवनीत एक निजी स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था.
  • 26 जुलाई को तालकटोरा के जलालपुर,हरदोई क्रॉसिंग के पास अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी, मृतक बाजार खाला के नंद खेड़ा का रहने वाला था.
  • 25 जुलाई को तालकटोरा के जलालपुर अंडरपास के पास सुबह ट्रेन की चपेट में आकर अशरफाबाद टूरिया गंज निवासी मनोज शर्मा की मौत हो गई थी.
  • 27 जून को राजीव पुरम के आलम नगर फ्लाईओवर ब्रिज रेलवे ट्रैक पर अशोक विहार निवासी लल्ला की ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पैर व एक हाथ की उंगलियां कट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details