उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

यूपी के लखनऊ में शनिवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को तीनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

फांसी लगाकर की आत्महत्या
फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 7, 2021, 2:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी के तीन अलग-अलग इलाकों में विवाहिता और 12वीं के छात्र समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतकों के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं होने से मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पहली घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है. वहीं दूसरी पीजीआई और तीसरी हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है.

पहली घटनाः शराब पीने का आदी था विपिन
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि विपिन गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र संगम लाल गुप्ता निवासी नरही हजरतगंज शराब पीने का आदी था. रात को अपने घर आया और बिना खाना खाए अपने कमरे में सो गया. जब उसकी माताजी उसको जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो विपिन गुप्ता ने कमरे में लगे छत वाले पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता चाय का ठेला लगाते हैं.

दूसरी घटनाः मृतक के पास से नहीं मिला काेई सुसाइड नोट
पीजीआई कोतवाल आशीष कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जी-149 साउथ सिटी रायबरेली पीजीआई निवासी अभिमन्यु बाजपेई 18 वर्षीय पुत्र योगेश बाजपेई 12वीं का छात्र था. इनके पिता योगेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर जब बेटे को जगाने गए तो उसके कमरे को खटखटाया लेकिन कोई आहट नहीं मिली. जब दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे के अंदर देखा तो उनका बेटा सीलिंग फैन से लटका हुआ था. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिससे मौत के कारणों की जानकारी हो सके.

तीसरी घटनाः सीलिंग फैन से लटकी मिली महिला
गाजीपुर इलाके में 94-कैलाश कुंज फैजाबाद रोड निवासी अर्चना 28 वर्षीय पत्नी अमन कुमार ग्रहणी थी. इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा की माने तो मृतक अर्चना को बिना पुलिस को बताए परिजन डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया मृतका ने अपने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की शादी 2015 में हुई थी. मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना के बाबत जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details