उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन नशेड़ी यात्रियों ने फ्लाइट में की महिला क्रू मेंबर से अश्लीलता - सरोजनीनगर पुलिस की खबर

अहमदाबाद से शनिवार को लखनऊ आ रही इंडिगो उड़ान में तीन नशेड़ी यात्रियों ने महिला क्रू से जमकर अश्लीलता की. तीनों नशेड़ी यात्री सीआईएसएफ जवानों से भिड़ गए.

etv bharat
तीन नशेड़ी यात्रियों ने फ्लाइट में की महिला क्रू मेंबर से अश्लीलता

By

Published : Apr 9, 2022, 10:10 PM IST

लखनऊ: अहमदाबाद से शनिवार को लखनऊ आ रही इंडिगो उड़ान में तीन नशेड़ी यात्रियों ने महिला क्रू से जमकर अश्लीलता की. उनकी इस करतूत से परेशान महिला क्रू ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका विरोध हंगामा शुरू कर दिया और इसकी सूचना सीआईएसएफ जवानों को दी.

विमान से उतरते ही जब सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की तो तीनों नशेड़ी यात्री सीआईएसएफ जवानों से भिड़ गए. हालाकि बाद में सीआईएसएफ जवानों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सीआईएसएफ की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ंःसिर में छिपाकर लाया 15 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री पकड़ा गया

आरोप है कि उन्होंने रास्ते में कई बार महिला क्रू मेंम्बर के साथ अश्लीलता करने की कोशिश की. लेकिन चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जैसे ही विमान पहुंचा तभी उनकी करतूत से आजिज आ चुकी महिला क्रू ने उनका विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना सीआईएसएफ जवानों को दी गई.

विमान से उतरने के बाद एयरपोर्ट बिल्डिंग के बाहर निकल रहे इन आरोपियों को जब सीआईएसएफ जवानों ने रोककर पूछताछ करने की कोशिश की, तो तीनों आरोपी सीआईएसएफ जवानों से भिड़ गए. लेकिन इस बीच सीआईएसएफ जवानों ने तीनों को वहीं पर धर दबोचा और सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details