उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में डेंगू के तीन नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में डेंगू के 3 नए मामले सामने आए हैं.

etvbharat
लखनऊ में डेंगू के तीन नए मरीज

By

Published : Nov 25, 2020, 8:34 AM IST

लखनऊ: हल्की ठंडक आने के बाद राजधानी में डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसके बाद बुधवार को डेंगू के 6 नए मरीज सामने आए हैं. ताजा 3 मामलों में बुखार की शिकायत पर भर्ती हुए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.


लार्वा मिलने पर 13 को नोटिस

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ विभाग की टीम ने लखनऊ के क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया, इस दौरान 13 घरों व दफ्तरों में लारवा मिलने पर नोटिस दिया गया. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर केपी त्रिपाठी के मुताबिक जहां भी डेंगू के मामले सामने आए है वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी मे हालात धीरे धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इन बिगड़ते हालातों से यह भी साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

सीएमओ की टीम ने किया जागरूक

राजधानी लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मच्छर की स्थितियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस दौरान मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों से बचाने के लिए टीम ने सरकारी विभाग समेत अस्पतालों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस दौरान डेंगू के लार्वा मिलने पर नोटिस भी थमाया गया. नोटिस में सभी विभागों को अपने यहां से गंदगी युक्त पानी से हटाने व डेंगू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है. इस दौरान जनसमान्य से भी अपील की गई कि वर्तमान में मच्छर जनित रोगों का संक्रमण चल रहा है. बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया गया.

इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गयी कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर एवं कबाड़ पशु पक्षियों के पीने के पानी ज्यादा दिन तक रखा न रहे तथा घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें. साथ ही दिन में शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने तथा रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जिससे कि समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से समय रहते बचा जा सके.


ABOUT THE AUTHOR

...view details