लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर जांच का आदेश (Covid variant JN.1 in UP) जारी कर दिया है. बीते दिनों लखनऊ के आलमबाग के रहने वाली एक बुजुर्ग महिला कोविड पॉजिटिव मिली थी. इसके बाद रविवार को तीन नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें एक गोरखपुर और दो मरीज गौतमबुद्धनगर जिले के हैं. रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
वहीं इन मरीजों के परिवार वालों के सैंपल कलेक्ट कर जांच का दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा इन मरीजों की जिन लोगों से मुलाकात हुई है, उनकी भी कोविड की जांच कराई जाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में कोविड को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है. सर्दी, जुखाम, बुखार के गंभीर मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है. रविवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव (Covid variant JN.1 in UP) आई है.
ऐसे में संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश दिसबर माह में अब तक मिलने वाले कोविड मरीजों की संख्या आठ हो गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग कराने के लिए सैंपल केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजा गया है.
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन की प्रमुख बातें:
1. आगामी त्यौहारों की अवधि में कोविड-19 के संचरण में संभावित वृद्धि को नियंत्रित किये जाने के लिए चिकित्सालयों में उपचार हेतु आने वाले खांसी, जुखाम, बुखार इत्यादि रोगियों को श्वसन सम्बन्धी शिष्टाचार (Respiratory Hygeine) के अनुपालन हेतु प्रेरित किया जाए.