उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 3 नए मरीजों के साथ दो नए इलाकों में कोरोना की दस्तक - cmo dr narendra agrawal

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. 2 मरीज नए इलाकों से हैं. इसके बाद राजधानी में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा 240 पहुंच गया है, जिसमें 161 कोरोना मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या  पहुंची 240
लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 240

By

Published : May 8, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों का बीते दिनों सैंपल लिया गया था, जिसके बाद आई रिपोर्ट में इन सभी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 3 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 240 पहुंच गया है. इसमें 161 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक की मौत हुई है.

दो नये मरीज नये इलाकों से सामने आए हैं. फतेहगंज गल्ला मंडी में किराना स्टोर की दुकान चलाने वाले शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस शख्स में बीते दिनों कोरोना के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दुकानदार के सैंपल लिए गए थे. इसके बाद शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दुकानदार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरा केस नरही का है, जहां पर एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एक मरीज कैसरबाग सब्जी मंडी से भी सामने आया है. इस प्रकार राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

तीन नए मरीज मिलने के बाद लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 240 पहुंच गया है, जिसमें से 161 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक एक मौत राजधानी में हो चुकी है. लखनऊ में सामने आए कोरोना मामलों में अब तक सक्रिय मामले 78 हैं, जिनमें कोरोना का संक्रमण अभी भी बना हुआ है और उनका इलाज चल रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आए 3 मरीज को रामसागर मिश्र हॉस्पिटल में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-CM योगी ने ट्वीट कर औरंगाबाद रेल दुर्घटना पर जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details