उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निजी अस्पतालों में 3 मरीजों की डेंगू से मौत, सीएमओ ने कही जांच की बात - लखनऊ स्वास्थ्य विभाग

यूपी के लखनऊ में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों तीन मरीजों की मौत के बाद सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि तीनों ही मरीजों की रिपोर्ट मंगाई गई है. इस बात की जांच की जाएगी कि उनकी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि है या नहीं.

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल.

By

Published : Nov 19, 2019, 9:52 AM IST

लखनऊ:डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों लखनऊ में तीन मरीजों की मौत के बाद एक बार दोबारा सवाल खड़े हो गए हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार काम किए जाने की बात कही जा रही है. इसके बावजूद मरीजों की संख्या में इजाफा ही नजर आ रहा है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल.


सीएमओ ने मरीजों की ऑडिट रिपोर्ट मंगाई
लखनऊ के निजी अस्पतालों में तीन मरीजों की डेंगू से मौत होने के बाद सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि तीनों ही मरीजों की रिपोर्ट मंगाई गई है. उसका ऑडिट कराया जाएगा. इस बात की जांच की जाएगी कि उनकी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है या नहीं. बताते चलें कि रविवार को लखनऊ के निजी अस्पतालों में परियोजना अधिकारी समेत दो अन्य युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इनमें से बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में कार्यरत परियोजना अधिकारी लखीमपुर के निवासी थे. वहीं दो अन्य युवक प्रयागराज के रहने वाले थे. सीएमओ डॉ. अग्रवाल का कहना है कि लगातार डेंगू से बचाव के लिए हम प्रयासरत हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग खुद भी बचाव करते रहें.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में मिले डेंगू के 26 नए मरीज, लार्वा मिलने पर 19 को नोटिस

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने दी जानकारी
डेंगू के फैलने से बचाव के सवाल पर सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ कई ऐसे इंतजाम किए गए हैं, जिससे लोगों को इसके बारे में पता चल सके. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ 12 अन्य विभागों ने भी इसमें आगे कदम बढ़ाया है. लोगों को जन जागरूकता कार्यक्रम और कई अन्य कार्यक्रमों के लिहाज से डेंगू से बचने के उपाय बताए जा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details