लखनऊ :राजधानी के ठाकुरगंज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के साथ ही परिवार को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. बदमाश करीब तीन लाख की नगदी व लाखों रुपए के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने लुटेरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार करने वाली टीम को जेसीपी लां एंड ऑर्डर ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जेसीपी ने बताया कि एक साल पहले चौक में हुई लूट में यही बदमाश शामिल थे. जिनकी तलाश में पुलिस कई महीनों से लगीं हुई थी.
दिनदहाड़े हुई लूट को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, कबाड़ी के जरिए कराते थे रेकी - Piyush Mordia
राजधानी के ठाकुरगंज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के साथ ही परिवार को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. बदमाश करीब तीन लाख की नगदी व लाखों रुपए के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने लुटेरों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
ठाकुरगंज थाना अंतर्गत नेपियर कॉलोनी (Napier Colony under Thakurganj police station) में बने एक मकान में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए थे. बदमाशों ने काॅलोनी में रहने वाले अश्वनी के घर में मौजूद उनकी मां राजकुमारी को बंधक बना लिया. विरोध करने पर मारपीट की. बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूटपाट की. इसके बाद बदमाश घर में रखे करीब तीन लाख रुपये और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी एस. चिनप्पा ने जल्द खुलासे के आदेश दिए थे. इसके बाद थाने की टीम के साथ सर्विलांस की टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई थीं.
यह भी पढ़ें : रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में नहीं चल रहीं तीन ओपीडी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज