उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के लिए 25 जनवरी से चलेंगी तीन मेमू ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

अयोध्या के लिए 25 जनवरी से तीन मेमू ट्रेन चलेंगी. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 11:52 AM IST

लखनऊः राम की नगरी अयोध्या तक यात्रियों को पहुंचाने पर अब चाहे रेलवे हो या फिर परिवहन, दोनों का ही पूरा फोकस है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जहां इस रूट पर सैकड़ो की संख्या में नई बसें उतार रहा है. वहीं, रेलवे भी विभिन्न स्थानों से अयोध्या के लिए कई ट्रेनें पटरी पर उतारने को तैयार है. उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से 25 जनवरी से अयोध्या के लिए तीन मेमू ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी है. इसमें एक ट्रेन लखनऊ, दूसरी प्रयागराज व तीसरी मनकापुर से संचालित कराई जाएगी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन को लेकर सूचना दी गई थी, लेकिन टाइमिंग में बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या 04203 अयोध्या कैंट लखनऊ मेमू अयोध्या से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सालारपुर, सोहवाल, देवराकोट, बड़ागांव, गौरियामऊ, रुदौली, रौजागांव, पटरंगा, दरियाबाद, सैदखानपुर, सफदरगंज, रसौली, बाराबंकी, सफेदाबाद, जुग्गौर, मल्हौर, दिलकुशा होते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी.


वापसी में चारबाग अयोध्या कैंट मेमू चारबाग से शाम 5.25 बजे चारबाग से चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए रात 9.10 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04381 प्रयागराज संगम अयोध्या कैंट स्पेशल प्रयागराज से सुबह 6.40 बजे चलकर सुबह सवा 11 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वापसी में 04382 अयोध्या कैंट प्रयागराज स्पेशल शाम छह बजे अयोध्या कैंट से चलकर रात 10.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. 04259 मनकापुर जंक्शन अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन मनकापुर से सुबह 9.35 बजे चलकर सुबह 11.20 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वापसी में 04260 अयोध्या कैंट मनकापुर ट्रेन अयोध्या कैंट से दोपहर पौने 12 बजे चलकर दोपहर 1.20 बजे मनकापुर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इन तीन मेमू ट्रेनों के संचालन से विभिन्न स्थानों से अयोध्या तक आने-जाने में यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. कई अन्य ट्रेनें भी संचालित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है.

कल निरस्त रहेगी तेजस
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ज्यादा कोहरे के कारण 82501 लखनऊ जं.-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और 82502 नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस निरस्त कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details