लखनऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) पर नए फुटओवर ब्रिज से तीन लिफ्ट व एस्केलेटर्स को जोड़ा जाएगा, इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. रस्मअदायगी के तौर पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि स्टेशन पर वॉशेबुल एप्रेन की मरम्मत की जा रही है और सैलून साइडिंग की ओर बनाए गए नए फुटओवर ब्रिज को लिफ्ट व एस्केलेटर से जोड़ने का खाका खींच लिया गया है.
चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) पर सब वे है, जो छह नंबर प्लेटफॉर्म तक जाता है, जबकि एक फुटओवर ब्रिज पहले से बना है. इसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से सैलून साइडिंग की ओर एक नया फुटओवर ब्रिज बनाया गया, जो एक नंबर से सात नंबर प्लेटफॉर्म तक जाता है. इससे हर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में यात्रियों को राहत हो गई थी. अब यात्रियों की सुविधा के लिए हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट व एस्केलेटर लगाया जाएगा. प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन, चार-पांच और छह-सात पर लिफ्ट-एस्केलेटर लग जाने से यात्रियों की आवाजाही आसान हो जाएगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि नए फुटओवर ब्रिज को लिफ्ट व एस्केलेटर से जोड़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अभी इस फुट ओवर ब्रिज के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ही लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा है. यात्री इसका भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं.