उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार :‌ दो महीने में तीन लेखपाल घूस लेते हुए पकड़े गए, फिर भी नहीं टूट रहा भ्रष्टाचारियों का जाल - anti corruption team

राजधानी में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन टीम व आला अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं. बीते दो महीने में तीन लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पिछले दिनों घूस लेते हुए एक पुलिस कर्मचारी को एंटी करप्शन की टीम में गिरफ्तार किया था. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के सदर तहसील का है. जहां लेखपाल अनूप शुक्ला व शशांक पटेल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दोनों लेखपालों को सस्पेंड कर दिया है.

a
a

By

Published : Nov 4, 2022, 12:00 PM IST

लखनऊ : राजधानी में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन टीम वा आला अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं. बीते दो महीने में तीन लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं, पिछले दिनों घूस लेते हुए एक पुलिस कर्मचारी को भी एंटी करप्शन की टीम में गिरफ्तार किया था. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के सदर तहसील का है. जहां पर लेखपाल अनूप शुक्ला व शशांक पटेल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कार्रवाई करते हुए दोनों लेखपालों को सस्पेंड कर दिया है.


सदर तहसील में आनंद श्रीवास्तव नाम के लेखपाल के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम (anti corruption team) ने कार्रवाई की थी. पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने आनंद श्रीवास्तव को रंगे हाथ ₹10000 घूस लेते हुए पकड़ा था. इसके बाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई थी. एंटी करप्शन की टीम ने ना सिर्फ राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन के तहत कार्रवाई की है. इससे पहले राजधानी लखनऊ के शेरपुर थाने में तैनात एक पुलिस कर्मचारी को एंटी करप्शन की टीम में रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद जानकीपुरम थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई थी.


योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. बीते दिनों योगी सरकार ने डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए डिमोट किया था. दूसरी ओर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा. बीते दिनों मंत्री असीम अरुण ने भी अपने समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार से दूरी बनाने के निर्देश दिए थे. साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार को कैसे समाप्त किया जा सकता है इसको लेकर टिप्स भी दी थी.

यह भी पढ़ें : पुलिस को चकमा देकर केजीएमयू से फरार हो गया कैदी, इटौंजा में पेड़ से लटका मिला का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details