लखनऊ :समता मूलक चौराहे के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंट्रर भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो का इलाज चल रहा है. इसके अलावा बंथरा में तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई व दो साथी घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं तीसरी ओर गोमतीनगर विस्तार इकाना स्टेडियम के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मंगलवार रात को एक युवक की मौत हो गई.
लखनऊ में अलग-अलग सड़क दुघर्टना में तीन की मौत, चार गंभीर रूप से घायल - समता मूलक चौराहे
राजधानी में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक़,अटरिया निवासी रतिभान (21) मंगलवार देर रात साथी अंशू और सनी के साथ बाइक से गोमतीनगर जा रहा थे. वह समता मूलक चौराहे से नगर निगम कार्यालय की ओर मुड़े ही थे इस बीच बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में तीनों घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को ट्राॅमा सेंटर भेजवाया, जहां रतिभान को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अंशू और सनी की हालत गंभीर बनी हुई है.
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर विनय कुमार आर्य के मुताबिक़, मुल्लाही खेड़ा निवासी शिवा (20) अपने दो साथियों के साथ मंगलवार दोपहर एक ही बाइक से बंथरा की ओर जा रहा था, वह बंथरा स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र के पास पहुंचा ही था. तभी पीछे से आ रही गाड़ियों के ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां शिवा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों साथियों का अभी इलाज चल रहा है.
बंथरा इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्र के मुताबिक, पारा निवासी अजय प्रकाश आलमबाग स्थित एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते थे. मूलरूप से वह उन्नाव के मौरावां के असरीखेड़ा के रहने वाले थे. भाई राहुल ने बताया कि 'मंगलवार को अजय बाइक से किसी काम से जा रहे थे. वह गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना स्टेडियम के पास पहुंचे ही थे, तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीर ने उनके मोबाइल से हादसे की सूचना दी. जिसके बाद उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया.'