लखनऊ : राजधानी में चार अलग अलग घटनाओं में युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई. जबकि युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने सड़क हादसों के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पहला मामला थाना मलिहाबाद क्षेत्र का है. यहां पुलिस को सूचना दी गई कि रामलखन निवासी ग्राम टिकरी खुर्द सुबह मोटरसाइकिल से अपने दुकान जा रहा था. उसकी मलिहाबाद में अपनी बर्तन की दुकान है. हरदोई रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रहिमाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मारुति ओमनी कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. आननफानन राहगीरों और परचितों की मदद से राम लखन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात ओमनी वैन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरी घटना बंथरा थाना क्षेत्र (Banthra police station area) में हुई. सुभाषनगर थाना कृष्णा नगर निवासी पूनम शुक्ला पुत्री रवि कृष्ण शुक्ला ने सूचना दी कि बुधवार शाम पिता रवि कृष्ण शुक्ला (80) सोहरामऊ से लखनऊ की तरफ पैदल जा रहे थे. रास्ते में बंथरा वन अनुसंधान के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई. पुलिस बेटी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.