लखनऊ : शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. सगे भाई बहन की शादी के कार्ड बांटने निकले थे. वहीं माल थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक के बेकाबू वाहन (डाला) ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की जान चली गई. इसके अलावा हादसे में एक युवक घायल हुआ है.
पुलिस के मुतबिक माल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डाले की चपेट में आकर रामलखन (45) की मंगलवार देर रात मौत हो गई. जकौली गांव निवासी रामलखन मंगलवार रात बाइक से घर लौट रहे थे. माल भरावन रोड स्थित घटघटा बाबा तीर्थ स्थल के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डाले ने बाइक में टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से रामलखन उछलकर दूर जा गिरे. हादसे में उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आ गई. राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामलखन अपने ननिहाल जकौली गांव में अपने मामा के साथ रहते थे. थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक निगोहां के अकबरपुर खालसा निवासी पंकज कोरी (24) की बहन की 6 मई को शादी है. पंकज बाइक से ममेरे भाई सुरेश (26) के साथ कार्ड बांटने निकला था. मोहनलालगंज-गोसाईंगंज रोड स्थित मोहारीकला गांव के पास सामने से आ रही गोसाईंगंज के चांद सराय के जागरण कुमार (30) की बाइक से टकरा गया. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से पंकज और जागरण की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित कर घायल को ट्रामा सेंटर भेज दिया. पुलिस के मुताबिक जागरण पत्नी से मोहनी से मिलने कुबहारा गांव स्थित ससुराल जा रहा है. पंकज और जागरण दोनों ही पेशे से मजदूर थे.
Lucknow Road Accident में बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले दो भाइयों की मौत, बेकाबू डाले ने ली युवक की जान - road accidents in lucknow
राजधानी लखनऊ में दो अलग अलग इलाकों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में बहन कि शादी का कार्ड बाटने निकले दो भाइयों और माल थाना क्षेत्र में डाले की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. इसके अलावा एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
Etv Bharat