लखनऊ: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों के चलते लगातार अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. दरअसल, सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले प्रदेश भर की कानून व्यवस्था सुधारना चाहती है. हाल ही में बड़ी तादाद में आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया था. शुक्रवार को तड़के भी प्रदेश के तीन आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया. इस लिस्ट में लखीमपुर जिले के एसपी भी शामिल हैं.
लखीमपुर हिंसा के 41 दिन बाद एसपी विजय ढूल को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. उनकी जगह लखनऊ कमिश्ररेट में तैनात आईपीएस संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है. जबकि अमित कुमार आनन्द को मुरादाबाद से लखनऊ लाया गया है.
इनका हुआ ट्रांसफर
- IPS संजीव सुमन को लखनऊ कमिश्नरेट से निकालकर SP लखीमपुर खीरी बनाया गया है.
- SP लखीमपुर खीरी विजय ढुल को हटाकर SP PHQ (प्रतीक्षा में) डाला गया है.
- अमित कुमार आनंद को मुरादाबाद से लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया.
इसे भी पढ़े-लखीमपुर हिंसा मामला : संयुक्त किसान मोर्चे की लीगल टीम ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच व सुनवाई
5 PPS अफसरों के ट्रांसफर
इसके अलावा 5 PPS अफसरों का भी तबादला किया गया है. इसमें 4 DSP और 1 ASP शामिल हैं. DSP इंदु सिद्धार्थ मुरादाबाद से अलीगढ़, DSP आशुतोष तिवारी प्रयागराज एयरपोर्ट सुरक्षा से मुरादाबाद, DSP मनीष यादव मुरादाबाद से प्रयागराज एयरपोर्ट सुरक्षा, DSP आलोक कुमार अग्रहरि CBCID लखनऊ से मुरादाबाद और ASP अखिलेश भदौरिया SP यातायात अलीगढ़ से ASP मुरादाबाद ट्रान्सफर किया गया है.
इन तबादलों से सरकार ने एक सीधा संदेश दिया है कि जिन जिलों में भी हिंसा होगी सरकार विरोधी तत्व सक्रिय होंगे या घटनाओं की वजह से सरकार को भारी बदनामी का सामना करना पड़ेगा. वहां के पुलिस अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. लखीमपुर के एसपी को प्रतीक्षारत करने का यह सीधा संदेश है जो कि सरकार ने दिया है. इस तरह के कार्रवाई आने वाले दिनों में कई अन्य जिलों में भी होने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप