लखनऊ: कोतवाली क्षेत्र की रहीमाबाद पुलिस चौकी के पास लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर पुल के नीचे अनियंत्रित होकर एक कार गिर गई. कार में बैठे सभी तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
लखनऊ: अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी कार, तीन घायल - लखनऊ खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ की रहीमाबाद पुलिस चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. कार में सवार सभी तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में तीन घायल
शाहजहांपुर निवासी हिमांशु गुप्ता, सुरेश कुमार और जयवीर कार से लखनऊ जा रहे थे. रहीमाबाद के पहले तरौना पुल पर कार अनियंत्रित होकर 30 फिट नीचे बेहता नाले में जा गिरी. कार में बैठे तीनों लोग घायल हो गए.
चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
कार चालक को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन किसी प्रकार से कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ. राहगीरों ने जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस ने पुल से नीचे उतरकर कर शीशा तोड़ घायलों को बाहर निकाला. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया और स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दी.