उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में दो सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार - लखनऊ में चोर गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने चोरी के आरोप में दो सगे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाई और एक आरोपी समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2022, 4:48 PM IST

लखनऊः मड़ियाव पुलिस(Madiyav Police) ने चोरी के आरोप में दो सगे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम इब्राहिम (25), मुन्ना उर्फ इमरान (23) व साथी शाहिद (26) वर्ष निवासी बड़ा खुदान मस्जिद है. इब्राहिम और मुन्ना सगे भाई हैं. इनके पास से पुलिस ने 32 हजार रुपए नकद व पांच लाख रुपए के जेवर बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बड़ा खुदान के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बंद घरों के ताला तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम देते थे. इनके द्वारा अभी तक उत्तरी जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. तीनों ने आर्यन ज्वेलर्स की दुकान की ताला तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी थी.

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि तीनों पेशेवर शातिर किस्म के आरोपी हैं. तीनों आरोपियों द्वारा आए दिन चोरी की घटना अंजाम दी जा रही थी. ये बंद घरों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः सबको इंतजार था दहाड़ का पर ये निकला बिल्ली मौसी के परिवार का, चीते का वीडियो शेयर कर अखिलेश का BJP पर तंज

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या, डीआईजी शलभ माथुर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details