लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल की एक महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है. एक दिन पहले इसी अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों को पुष्प देकर उनका उत्साहवर्धन करने विधायक अविनाश त्रिवेदी समेत कई लोग पहुंचे थे. यहां पहले से भर्ती कोरोना के 19 मरीजों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिये प्रदेश सरकार ने डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल में लेवल वन का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस अस्पताल में जमातियों और उनके संपर्क में आए कोरोना संक्रमित 63 मरीजों का उपचार किया गया. इसमें से अभी 19 यहां भर्ती हैं. 15 मई को अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ की जांच की गई थी. जिसमें से एक महिला डाक्टर और दो महिला कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.