लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के एक चिकित्सक पर प्राइवेट प्रैक्टिस का आरोप है. वह निजी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बीते दिनों एक मरीज के प्रोसीजर दौरान उसकी जान चली गई थी. परिजनों ने केजीएमयू के डॉक्टर समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कराया था. केजीएमयू प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज होने बाद संस्थान में चर्चा का माहौल गर्म हो गया. वहीं केजीएमयू प्रशासन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा है.
राजाजीपुरम एलडीए कॉलोनी के रहने वाले राम खिलवान अवस्थी को फेफड़े में दिक्कत होने पर बीते दिनों ठाकुरगंज स्थित हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाया था. डॉक्टर ने बताया कि फेफड़े में पानी व हवा भर गई है. जिसकी वजह से संक्रमण फैला है. इसके लिए प्रोसीजर करने की सलाह दी. परिजन डॉक्टर की बात पर राजी हो गए. डॉ. उत्तम संग मिलकर केजीएमयू प्रोफेसर ने प्रोसीजर किया. इसके बाद भी राम खेलावन को सांस लेने में दिक्कत कम नहीं हुई.