उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 3 IAS अधिकारियों का तबादला - लखनऊ समाचार

योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को काफी संख्या में पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये थे. वहीं देर रात तक तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले भी किये गए. सरनेत कौर को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) उन्नाव बनाया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 14, 2021, 2:54 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अखंड सिंह को विशेष सचिव नमामि गंगे व अच्छे लाल यादव को विशेष सचिव नमामि गंगे विभाग बनाया गया है. इसी तरह सरनेत कौर को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) उन्नाव बनाया गया है.

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है. इससे पहले शनिवार को विभाग ने काफी संख्या में पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. इसमें ज्यादातर अधिकारियों को तमाम जिलों में एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details