उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 IAS अधिकारियों का तबादला, राजस्व परिषद में मिली तैनाती - lucknow news in hindi

यूपी में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. साथ ही उन्हें नई तैनाती भी दी गई है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला की तरफ से जारी आदेश के अनुसार राजनीतिक पेंशन विभाग में विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है.

यूपी में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला.
यूपी में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला.

By

Published : Dec 15, 2020, 2:55 PM IST

लखनऊ: राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें राजस्व परिषद में नई तैनाती प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

इन्हें यहां मिली तैनाती
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला की तरफ से जारी आदेश के अनुसार राजनीतिक पेंशन विभाग में विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है. इसी प्रकार कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव सहदेव को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज भेजा गया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में परियोजना निदेशक ओपी राय को सदस्य राजस्व परिषद के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है.

जल्द हो सकते हैं कई डीएम के तबादले
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार कई जिलाधिकारियों को हटाकर शासन में विशेष सचिव बना सकती है तो वहीं कई जिलाधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भी भेजने का फैसला किया जा सकता है. जिलाधिकारियों को हटाने को लेकर शासन स्तर पर चर्चा चल रही है. मुख्यमंत्री के स्तर पर अनुमोदन मिलते ही कई जिलों में फेरबदल संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details