लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. इस फेरबदल में मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन अपर्णा यू को साइडलाइन किया गया है. उन्हें मिशन निदेशक के पद से हटाया गया है. उनके पति के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतों के चलते सीबीआई जांच चल रही है और पति को पूर्व में टेंडर दिलाने के आरोप भी अपर्णा यू पर लगे हैं. अपर्णा को हटाकर साइडलाइन करते हुए सचिव बेसिक शिक्षा विभाग भेजा गया है. जबकि, मिशन निदेशक के पद पर पिंकी जोवेल को जिम्मेदारी दी गई. पिंकी कुछ समय पहले इंटरस्टेट डिप्रेशन पर उत्तर प्रदेश आई थीं और वेटिंग पर थीं. उन्हें अब नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर के पद पर भेजा गया है.
सीनियर आईएएस अधिकारी व प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार को इस पद के साथ प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी दी गई है. उल्लेखनीय है कि अपर्णा यू पिछले काफी समय से विवादों से जुड़ी रही हैं. आंध्र प्रदेश व यूपी में पोस्टिंग के दौरान इनका नाम कई अनियमितताओं में भी आया था. आंध्र प्रदेश में इनके पति के भ्रष्टाचार और इनके द्वारा टेंडर आदि दिलाने के मामले में सीबीआई जांच भी चल रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ समय पहले अपर्णा यू ने अरेस्ट स्टे भी लिया हुआ था.