लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों मे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्वरित कदम उठाए गए. इसके बाद राजधानी लखनऊ में कई क्षेत्रों में जगह सुनिश्चित की गई थी, जहां पर हॉटस्पॉट केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी. साथ ही साथ इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था कि जिससे कि इन क्षेत्रों का संक्रमण अन्य क्षेत्रों में न फैल पाए और समय रहते इस क्षेत्र को भी कोरोना से मुक्त किया जा सके. इसी बीच राजधानी लखनऊ में बने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को कम किया जाएगा.
इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बीते 23 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है, जिसके बाद यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग बीते करीब 23 दिनों से इन सभी क्षेत्रों में अपनी नजर बनाए हुए है, जहां पर हॉटस्पॉट सुनिश्चित किए गए थे. इसके बाद तीन क्षेत्र ऐसे सामने आए हैं, जहां पर 23 दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद थी. इन क्षेत्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था. साथ ही साथ इन क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से सैनिटाइजेशन, पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और जिला प्रशासन की ओर से तमाम रोजाना प्रयोग में आने वाले सामानों को पहुंचाने का काम इन क्षेत्रों में किया जा रहा था.