उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाले 3 जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक जालसाज को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वहीं दो जालसाजों को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी करने वाला जालसाज गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2021, 10:00 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानीलखनऊ कमिश्नरेट की वजीरगंज पुलिस और गोमती नगर पुलिस ने ऐसे शातिर जालसाजों के गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से लाखों-कारोड़ों रुपये की ठगी का शिकार बनाते थे. गोमती नगर पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक करोड़ 20 लाख रुपये हड़पने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है तो वहीं वजीरगंज पुलिस ने भी दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, गोमती नगर थाना क्षेत्र के विपुल खण्ड (गोमती नगर) के रहने वाले राजेश कुमार ने 3 मई 2018 को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से 1 करोड़ 20 लाख रुपये हड़पे जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. करीब साढ़े 3 साल पहले राजेश कुमार के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना में पता चला कि राजेश कुमार के 1 करोड़ 20 लाख रुपये हड़पकर उन्हें धमकाने वाले अमरेंद्र सोनकर उर्फ वल्लभ और आफताब हैं. पुलिस ने दोनों जालसाजों की तलाश शुरू की. शुक्रवार को प्रयागराज जिले के सर्कुलर रोड कैंट के रहने वाले मास्टरमाइंड अमरेंद्र सोनकर उर्फ वल्लभ को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं दूसरी तरफ वजीरगंज पुलिस ने राजीवपुरम पिकनिक स्पाट रोड इंदिरा नगर के रहने वाले सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पाडेण्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सतीश वर्मा के खिलाफ 18 मुकदमे पहले से दर्ज होने की जानकारी अब तक मिली है. उन्होंने बताया कि जालसाज सतीश के खिलाफ सिर्फ इंदिरा नगर थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि जालसाज सतीश एक जमीन को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कई लोगों को बेच कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता था.

इसे भी पढ़ें:-सिरिंज के जरिये असली शीशियों में भर देते थे अपमिश्रित शराब, बड़े सिंडिकेट का खुलासा

इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पाडेण्य ने बताया कि कागजों में हेरफेर कर जमीनों की रजिस्ट्री फर्जी तरीके से कराकर सतीश के द्वारा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की जाती थी. गिरफ्तार किए गए जालसाज सतीश के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि बरामद कार जालसाज ने ठगी के पैसे से ही खरीदी थी.

वहीं वजीरगंज पुलिस ने सतीश के अलावा एक और जालसाज को गिरफ्तार किया है. कागजों में हेरफेर कर जमीनों की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले जालसाज सत्यनारायण को गिरफ्तार किया गया है. सत्यनारायण सतरिख बाराबंकी का रहने वाला है. इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पाडेण्य ने बताया कि सत्यनारायण के खिलाफ अधिवक्ता हरदेव ने वर्ष 2019 में मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया सत्यनाराायण शातिर किस्म का जालसाज है. पुलिस इसका आपराधिक इतिहास भी खंगालने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details