लखनऊ : खराब मौसम के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई उड़ानें मंगलवार को निरस्त रहीं तथा कुछ उड़ानें अपने तय समय से उड़ान नहीं भर सकीं. वहीं मौसम खराब होने के कारण बुधवार को भी कई उड़ानें निरस्त रहेंगी. इन एयरलाइन्स में से इंडिगो व गो एयर की उड़ानें प्रमुख हैं.
खराब मौसम का असर
खराब मौसम का असर लगातार विमान सेवाओं पर पड़ रहा है. मंगलवार को लखनऊ से मुंबई जाने वाली गो एयर की उड़ान संख्या 8307, गो एयर की हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या g8 558, इंडिगो की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 5004 निरस्त रही. गो एयर की मुंबई से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या g8 397, गो एयर की हैदराबाद से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या g 8557, गो एयर की बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या G 8805 निरस्त रही.
कई उड़ानें हुईं प्रभावित