लखनऊ: राज्य में ब्लैक फंगस के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं. लगातार मरीज बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को 20 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में फंगस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1394 पहुंच गई है. इसके अलावा तीन मरीजों की जान चली गई. मृतकों की संख्या भी बढ़कर 131 हो गई है.
दवा के लिए भटक रहे तीमारदार, बेडों का संकट बरकरार
राजधानी के अस्पताल में 10 और मरीज रेफर होकर गंभीर हालत में आए. इसमें केजीएमयू में 7 मरीज, एक पीजीआई में और एक लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया. इसके अलावा एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसमें से 10 मरीजों की सर्जरी की गई.