उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का आयोजन, टूरिज्म की दी जा रही जानकारी - ट्रैवल मार्ट में टूरिज्म की दी जा रही जानकारी.

राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत न केवल लोगों को टूरिस्ट और गाइडेंस की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों को लुभाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

etv bharat
ट्रैवल मार्ट में टूरिज्म की दी जा रही जानकारी.

By

Published : Dec 22, 2019, 1:40 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:04 AM IST

लखनऊ: सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने होने वाली हैं. ऐसे में लोग घूमना पसंद करते हैं. जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन भवन में तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल लोगों को टूरिज्म और गाइडेंस की जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों को लुभाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

ट्रैवल मार्ट में टूरिज्म की दी जा रही जानकारी.

ट्रैवल मार्ट में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, केरला, तमिलनाडु समेत तमाम प्रदेशों के टुरिज्म के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही अलग-अलग तरह के पैकेज के बारे में भी बताया जा रहा है. जो लोगों की जेब को भी भाए.

यह भी पढ़ें: हरदोई: कोहरे का कहर, हरदोई-लखनऊ हाइवे पर 3 डीसीएम वाहनों की हुई टक्कर

इसके अलावा इस आयोजन में अलग-अलग कैटेगरी में जगहों की जानकारी दी जा रही है. जैसे रिलीजियस लोगों के लिए अलग जगह, नवविवाहित जोड़ों के लिए हनीमून प्लेसिस और फैमिली के साथ टाइम बिताने वालों के लिए टूरिस्ट प्लेसेस की जानकारी दी जा रही है. वहीं एक साथ मिल रही यह जानकारी लोगों को भी काफी पसंद आ रही है.


Last Updated : Dec 22, 2019, 2:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details