लखनऊ: भारतीय संस्कृति संबंध परिषद और उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरुआत हुई. गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर में भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है. देर शाम संगीत नाटक अकादमी के सभागार में श्रीलंका और थाईलैंड की रामलीला कमेटियों ने रामलीला का मंचन किया. पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी ने कलाकारों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान रोज शाम को अलग-अलग देशों की रामलीला कमेटियां रामलीला का मंचन करेंगी.
राजधानी में शुरू हुआ 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव
राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरुआत हुई. इसमें अलग-अलग देशों की रामलीला कमेटियां रामलीला का मंचन करती हैं.
थाईलैंड रामलीला का मंचन.
थाईलैंड रामलीला दर्शकों को खूब आई पंसद
थाईलैंड के कलाकारों ने रामलीला का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान रामायण से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई.