उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में शुरू हुआ 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव

राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरुआत हुई. इसमें अलग-अलग देशों की रामलीला कमेटियां रामलीला का मंचन करती हैं.

थाईलैंड रामलीला का मंचन.

By

Published : Sep 21, 2019, 9:57 AM IST

लखनऊ: भारतीय संस्कृति संबंध परिषद और उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरुआत हुई. गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर में भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है. देर शाम संगीत नाटक अकादमी के सभागार में श्रीलंका और थाईलैंड की रामलीला कमेटियों ने रामलीला का मंचन किया. पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी ने कलाकारों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान रोज शाम को अलग-अलग देशों की रामलीला कमेटियां रामलीला का मंचन करेंगी.

लखनऊ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरुआत.
जब सीता माता का हुआ था अपहरणश्रीलंका की रामलीला में भगवान राम, सीता माता और लक्ष्मण का वन गमन प्रसंग आता है. यहीं पर राक्षस मारीच सुंदर हिरण के भेष में आता है और भगवान राम उसका शिकार करने के लिए जाते हैं. शिकार के दौरान भगवान राम की आवाज घायल होने के रूप में सुनाई पड़ती है तो माता सीता के कहने पर अनुज लक्ष्मण उनके पास जाते हैं. इसी बीच रावण माता सीता का हरण करता है.जब राम ने रावण का वध कियाभगवान राम हनुमान जी, सुग्रीव समेत पूरी वानर सेना के साथ रावण से लड़ाई करने जाते हैं. इस दौरान भगवान राम रावण का वध करते हैं. लंका पर विजय के साथ ही रामलीला का मंचन सम्पन्न हुआ. खास बात यह रही कि श्रीलंका में भी रावण को बुराई के रूप में ही देखा जाता है.

थाईलैंड रामलीला दर्शकों को खूब आई पंसद
थाईलैंड के कलाकारों ने रामलीला का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान रामायण से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details