लखनऊ: राजधानी के मोहन रोड स्थित शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन शुक्रवार को किया गया. इस सम्मेलन का मुख्य विषय दृष्टिबाधितों की शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए अनुसंधान एवं नवोन्मेषित अभ्यास था.
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सामरोह का किया गया समापन
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन समापन समारोह में डॉ. बृजेश कुमार राय ने सबका स्वागत करते हुए सत्र की शुरुआत की. प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. एसके श्रीवास्तव और डॉक्टर देवेश कटियार ने की. इस सत्र में कई कॉलेज के प्रोफेसर उपस्थित हुए और मैं दृष्टिबाधित ओके व्यवसाय एवं रोजगार अवसर मुहैया कराने को लेकर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए. विश्वविद्यालय में इस दौरान प्री कॉन्फ्रेंस चित्रकारी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
कुल 40 दृष्टिबाधित बच्चों ने लिया भाग