लखनऊ: राज्य में कोरोना महामारी (covid 19) को मात देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर टीकाकरण (Vaccination) का महाअभियान जारी है. सरकार कोविड 19 की तीसरी लहर को लेकर हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड कर रही है. प्रदेश के अब सभी जिलों में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा. यूपी में जून माह में जहां एक करोड़ वैक्सीन के डोज का लक्ष्य तय किया गया है, वहीं जुलाई में तीन करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी.
15 जनवरी से शुरू हुआ थाटीकाकरण
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) शुरू हुआ था. पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन हुआ. इसके बाद 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही 18+ से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण सभी 75 जिलों में जारी है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, जून में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी. जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी.
रिक्शा वालों के लिए स्पेशल अभियान
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में दो करोड़ 2 लाख 54 डोज लगायी जा चुकी है. एक दिन में करीब 3 लाख 88 हजार डोज लगायी गयी है. अगले सोमवार से रेहड़ी वाले, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, प्राइवेट बस कंडक्टर, सब्जी वाले आदि का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
युवाओं में वैक्सीन को लेकर उत्साह