उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के अलग-अलग जिलों में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार - अम्बेडकरनगर खबर

उत्तर प्रदेश में फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी के चलते मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 15 हजार के दो इनामी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं अम्बेडकरनगर पुलिस ने भी 50 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

By

Published : Mar 9, 2020, 9:33 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले की पुरकाजी धमात गंग नहर की पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश गंभीर रुप से घायल हो गए. बदमाशों को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

रविवार शाम पुरकाजी थाने के दरोगा सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ पुरकाजी की धमात पुल पर चेकिंग कर रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक बड़ी तेजी से आए. पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और थाने में सूचना दी. सूचना पर बदमाशों को धमात गंग नहर और बूढ़पुर के बीच में घेर लिया. पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया, जिसमें बदमाशों को गोली लगी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में उठाकर पुरकाजी पीएससी लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों बदमाश 15 हजार के इनामी हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा , दूसरे के पास से एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया है. पुलिस दोनों बदमाशों का और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में शहर-शहर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, खाने-पीने के सामानों के लिए गये नमूने

अम्बेडकरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर: जिले में पुलिस कस्टडी से फरार 50 हजार इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इस एनकाउंटर में एक सिपाही को भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. दोनों घायलों को जहांगीरगंज सीएचसी ले जाया गया. जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया. पैर में गोली लगने से दोनों की हालत ठीक है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरमा निवासी रिंकू बंगाली पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और 2015 में जिला आजमगढ़ कोतवाली से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था. रविवार रात पुलिस को खबर लगी कि रिंकू बंगाली आजमगढ़ से सटे जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में आ रहा है, जिस पर एसपी ने कई थानों की पुलिस को अलर्ट पर कर दिया. पुलिस ने अपना जाल बिछाया तो देर रात्रि तिलक टाण्डा रोड पर बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक सिपाही अलाउद्दीन मसूरी को भी पैर में गोली लगने से वह भी घायल हो गया ,दोनों को पहले सीएचसी ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details