मुजफ्फरनगर: जिले की पुरकाजी धमात गंग नहर की पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश गंभीर रुप से घायल हो गए. बदमाशों को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
रविवार शाम पुरकाजी थाने के दरोगा सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ पुरकाजी की धमात पुल पर चेकिंग कर रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक बड़ी तेजी से आए. पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और थाने में सूचना दी. सूचना पर बदमाशों को धमात गंग नहर और बूढ़पुर के बीच में घेर लिया. पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया, जिसमें बदमाशों को गोली लगी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में उठाकर पुरकाजी पीएससी लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों बदमाश 15 हजार के इनामी हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा , दूसरे के पास से एक 12 बोर का तमंचा बरामद किया है. पुलिस दोनों बदमाशों का और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में शहर-शहर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, खाने-पीने के सामानों के लिए गये नमूने