लखनऊ: शनिवार को राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के 3 नए मरीज सामने आए हैं. ये तीनों मरीज लखनऊ के चरक अस्पताल के दो डॉक्टर और एक नर्स हैं. सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किया गया था. आज तीनों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.
लखनऊ में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 370 - lucknow coronavirus update
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है.
![लखनऊ में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, अब तक संक्रमितों की संख्या हुई 370 lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:22-up-luc-03-new-corona-patient-lko-photo-7205788-30052020211930-3005f-03212-725.jpg)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ
लखनऊ में 60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है, अन्य मरीजों का लोक बंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी के साथ राजधानी लखनऊ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 370 हो गई है, जिनमें 296 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है. वहीं, अब तक तीन संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल लखनऊ में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 71 है.