लखनऊ: केजीएमयू से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिहाज से एक राहत भरी खबर है. 30 अप्रैल की शाम केजीएमयू से तीन कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया.
केजीएमयू के कोविड-19 टीम के डॉक्टर डी हिमांशु ने बताया कि लखनऊ के सदर कैंट के 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज को 15 अप्रैल को केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. इसके अलावा 35 वर्षीय मरीज को 16 अप्रैल को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. तीसरे व्यक्ति 70 वर्षीय बाधुपुर बिशनगढ़ के रहने वाले हैं. इस मरीज को 18 अप्रैल को सैफई मेडिकल कॉलेज से केजीएमयू में गंभीर स्थिति में रेफर किया गया था. मरीज को अनस्टेबल एंजाइना की शिकायत थी, जिसे इलाज के दौरान आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था.