उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रविवार को कोरोना से 3 लोगों की हुई मौत, 1,385 नए केस मिले... - कोरोना संक्रमण से तीन की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी का कहर जारी है. रविवार को लखनऊ में कोरोना के 1,385 नए मरीज मिले हैं, वहीं 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

लखनऊ में रविवार को कोरोना से 3 लोगों की हुई मौत,
लखनऊ में रविवार को कोरोना से 3 लोगों की हुई मौत,

By

Published : Jan 30, 2022, 10:49 PM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य हो रहे मरीजों का आंकड़ा लगातार अधिक बना हुआ है.

रविवार को 2,026 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए हैं, वहीं 1,385 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना के नए केस मिलने के बाद अब लखनऊ में एक्टिव मामलों की संख्या 10,779 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ के एरा अस्पातल में भर्ती सीओपीडी से ग्रसित कोरोना का शिकार हुए 53 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. वहीं, चंदन अस्पताल में भर्ती क्रानिक किडनी बीमारी से ग्रसित व कोरोना से संक्रमित हुआ 62 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इसी क्रम में पीजीआई में ब्रेन स्ट्रोक व किडनी की गंभीर समस्या से ग्रसित कोरोना का शिकार हुई 66 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है. संक्रमण के बाद मरने वाले सभी मरीजों को पहले से ही गंभीर बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था.

72 यात्री हुए संक्रमित

लखनऊ में रविवार को 72 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में 393 लोग संक्रमित मिले हैं. विभिन्न अस्पतालों में सर्जरी से पहले टेस्ट करवाने वालों में 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी प्रकार हल्की खांसी-जुकाम या बुखार आने पर जांच कराने वाले 402 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 30 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमण का शिकार हुए हैं और कमांड अस्पताल में 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


लखनऊ में कहां मिले कितने मरीज

क्षेत्र मरीज
चिनहट 236
अलीगंज 195
आलमबाग 193
इंदिरानगर 144
एनके रोड 119
सरोजनीनगर 115
सिल्वर जुबिली 115
रेडक्रास 83
टुडियागंज 64

इसे पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने जारी की 19 उम्मीदवारों की एक और सूची, 4 के टिकट भी बदले

ABOUT THE AUTHOR

...view details