लखनऊः कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी रही है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
कोरोना से मरने वाले तीनों मरीज राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती थे. तीनों का इलाज केजीएमयू अस्पताल मे चल रहा था. बीते दिनों तीनों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन तीनों को केजीएमयू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.
60 साल के करीब थे सभी मरीज
इन सभी तीनों मरीजों में एक राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र का है और बाकी दो मरीज गोण्डा के रहने वाले हैं. केजीएमयू की तरफ से इन तीनों मरीजों की मौत की पुष्टि की गई, जिसके बाद सीएमओ कार्यालय ने इन तीनों मरीजों की मौत के बारे में सूचना दी. इन तीनों मरीजों में लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की उम्र 54 वर्ष थी. वहीं गोंडा के दोनों मरीजों में एक मरीज 62 वर्ष का था और दूसरा मरीज 58 वर्ष का था.
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 15
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 15 हो गया है. वहीं सभी मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शवों को सौंप दिया गया. कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. उसके साथ-साथ उन सभी परिजन का सैंपल लेने की कोशिश की जा रही है जो लोग मृत व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे.