उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद में लापरवाही पर इन जिलों के केंद्र प्रभारी निलंबित - धान खरीद में लापरवाही

यूपी के तीन जिलों में धान खरीद में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर श्रावस्ती, गोंडा, कानपुर के केंद्र प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है. धान खरीद में लापरवाही बरतने पर अब तक 1498 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

धान खरीद में लापरवाही पर इन जिलों के केंद्र प्रभारी निलंबित
धान खरीद में लापरवाही पर इन जिलों के केंद्र प्रभारी निलंबित

By

Published : Jan 13, 2021, 1:41 AM IST

लखनऊ: धान खरीद में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर श्रावस्ती जनपद के केंद्र प्रभारी अरुण कुमार पांडेय, गोंडा के केंद्र प्रभारी राजेश सिंह और कानपुर के विपणन अधिकारी अर्जुन प्रसाद पाठक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ-साथ इन्हें निलंबित भी कर दिया गया. यह जानकारी खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने दी. खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 74 मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि धान खरीद में लापरवाही पर अब तक 1498 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

चीनी मिलों ने 15 दिन में किया 3814 करोड़ का भुगतान

गन्ना किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विगत 15 दिनों में गन्ना किसानों का 3814 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. यह जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं. यही कारण है कि प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी लगातार बैठक कर किसानों की समस्याओं को दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.

उद्यान मंत्री ने किया हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण

प्रदेश सरकार के कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री राम चौहान ने मऊ जनपद में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण किया. 86 लाख रुपये से निर्मित इस नर्सरी का निर्माण बायोटेक संस्था द्वारा किया गया. उद्यान मंत्री ने कहा कि इस नर्सरी की स्थापना से किसान भाइयों को साग भाजी के पौधों और 20 के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

कृषि विभाग ने प्रदेश में 171.36 लाख क्रेडिट कार्ड का वितरण किया सुनिश्चित

किसानों की आय में वृद्धि किए जाने व उनके उत्थान को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों की कुल 171.36 लाख क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details