लखनऊ :नशे की लत व अय्याशी के लिए गिरोह बनाकर मास्टर की से गाड़ियों को पल भर में चोरी कर लेने वाले गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार किए गये आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचकर अपने महंगे शौक, मौज मस्ती, नशा, शराब, जुएं पर खर्च करते थे. पकड़े गए दो चोरों के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
महंगे शौक और नशे की लत ने बनाया बाइक चोर, गुट के सरगना सहित तीन गिरफ्तार - लखनऊ की वजीरगंज पुलिस
महंगे शौक व नशे की लत ने गिरोह बनाकर बाइकों की चोरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए बाइक चोर पलक झपकते ही मास्टर की से लॉक तोड़कर बाइक लेकर फ़रार हो जाते थे. थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि 'पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से चोरी की आठ बाइकें मास्टर की व एक बोरी में बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों में मशकगंज निवासी समीर उर्फ बांसुरी, चौक का शेखर कश्यप, बलरामपुर का श्रीदत्तगंज निवासी राजू शाह को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गये आरोपी समीर के ख़िलाफ़ पहले से ही तीन व शेखर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. बरामद हुई बाइक में वजीरगंज से दो व एक बाइक महानगर से चोरी की गई है. अन्य बाइक मालिकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए सूनसान स्थान व भीड़ वाली जगह पर खड़ी बाइक का ताला मास्टर की से खोलकर चोरी कर लेते थे.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'वजीरगंज पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह के सरगना के तीन चोरों को गिरफ़्तार किया है. जिनके कब्जे से आठ मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. यह लोग अपने शौक पूरे करने के लिए शहर में मास्टर की के जरिए लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर चंपत हो जाते हैं.'
यह भी पढ़ें : अवैध निर्माणों पर एलडीए ने की कार्रवाई, बहुमंजिला काॅम्पलेक्स पर चला बुलडोजर