लखनऊ: राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने पुलिस के टैंकरों से पेट्रोल व डीजल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि आईआईएम रोड किनारे खड़े टैंकरों से तेल चोरी करने के मामले में यह गिरोह काफी सक्रिय चल रहा था. जिस पर रविवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर घैला चौकी इंचार्ज दीवान असलम ने तेल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले तीन शातिर धरे
यूपी के लखनऊ में पुलिस रविवार को दावा किया है कि उसने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस के ही टैंकरों से पेट्रोल और डीजल चुराते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का तेल और 2600 रुपये बरामद किये हैं.
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के प्रवक्ता नितिन यादव ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह के सक्रिय होने की काफी समय से सूचना मिल रही थी. पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान रिंकू यादव पुत्र राजू यादव, संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश राम और रामपाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिपिया चोरी का तेल और 2600 रुपये नगद बरामद किये हैं.
काफी समय से सक्रिय था गिरोह
इस मामले पर डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर का कहना है पुलिस क्षेत्र में काफी सक्रिय है. अगर पुलिस को कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. इस तत्परता के कारण पुलिस ने तेल चोरी के मामले पर तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने दावा किया है कि अगर इस तरह की ऐसी कोई घटना सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.