लखनऊ :सोमवार को दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण दिल्ली जा रहे तीन विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर दो घंटा रुकने के बाद यह विमान दिल्ली के लिए रवाना हो सके.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी दिल्ली में मौसम परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बादल छाए हुए हैं. जिसका असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा. जिसके कारण डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6E6604 डी शाम 6:19 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारी गई, यह विमान शाम 7:27 पर दिल्ली के लिए उड़ान भर सका, वहीं स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 8942 उड़ीसा से दिल्ली जाने वाली लखनऊ एयरपोर्ट पर 6:06 पर उतारी गई. यह विमान 7:45 पर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो सका. इसी तरह एयर इंडिया के विमान संख्या एआई 0216 काठमांडू से दिल्ली जाने वाली शाम 5:31 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारी गई, यह विमान 7:05 पर लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भर सका. तीनों विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे रुकने के बाद दिल्ली में जब मौसम सामान्य हुआ तो उड़ान भर सके.
खराब मौसम का असर, दिल्ली जा रहे तीन विमान पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट - दिल्ली में मौसम खराब
सोमवार को राजधानी समेत तमाम जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. दिल्ली में मौसम खराब होने से सोमवार को नई दिल्ली जा रही फ्लाइटों को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया.
पूर्व में 22 फरवरी को भी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने के बाद सात विमान वाराणसी और चार विमान लखनऊ डायवर्जन कर उतारे गए थे, इनमें दिल्ली से बंगलुरु जाने वाला विमान संख्या एआई 804 सुबह 5:45 बजे बंगलुरु से उड़ान भरकर 8:45 बजे दिल्ली उतरता है, यह उड़ान जब दिल्ली पहुंची तो मौसम खराब होने के कारण वहां उतर नहीं सकी. एटीसी ने इसको लखनऊ डायवर्ट कर दिया. चेन्नई से दिल्ली जाने वाली उड़ान एआई 440 सुबह 6:00 बजे चेन्नई से रवाना हो कर 8:55 बजे दिल्ली के आसमान में पहुंची तो एक चक्कर लगाने के बाद इसे भी लखनऊ भेज दिया गया. इसी तरह गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6329 सुबह 6:00 उड़ान भरकर 8:55 बजे दिल्ली उतरती है. इसे और गो फर्स्ट की उड़ान संख्या 116 बंगलुरु दिल्ली को भी लखनऊ भेजा गया. ये सभी उड़ानें एक एक कर सवा 10 बजे के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हुईं थीं.
यह भी पढ़ें : किसानों के आसपास होना चाहिए बाजार, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कही यह बात