लखनऊःअगर आप ने अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' देखी होगी तो उसमें सीबीआई में फर्जी नौकरी देने के प्रकरण को आप नहीं भूले होंगे. किस तरह से अखबारों में विज्ञापन देकर बेरोजगारों के इंटरव्यू और ट्रेनिंग होती थी. इसी तरह रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन जालसाज शुक्रवार को लखनऊ में दबोचे गए हैं. इन लोगों ने रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को अपने जाल में फंसाया. रेलवे की ही कॉलोनी में बेराजेगारों को ट्रेनिंग दी और उनसे लाखों रुपये वसूले लिए.
फर्जी मुहर सहित अन्य सामान बरामद
सूचना के आधार पर आलमबाग थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनी के पुराने घर में गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने टीम छापा मारा. छापा मारकर पुलिस ने देवरिया निवासी हिंमाशु पांडेय, रोहतास बिहार निवासी शशि प्रकाश गुप्ता, पारा निवासी सूरज मौर्या को गिरफ्तार किया है. इनके पास तीन बैंकों की पास बुक, ट्रेनिंग के लिए किताबें, रेलवे का मानचित्र, तीन कंप्यूटर, फर्जी मुहरें और दो अटेंडेस रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों ने गुजरात के कई युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए थे.