उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गौ हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ में तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने गौ हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में फरार अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

गौ हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.
गौ हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 11, 2020, 5:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने गौ हत्या के मामले में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते आठ नवंबर को मोहम्मदपुर गढ़ी गांव के पास बने गौशाला के पास दो मवेशियों की आरोपियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीन और साथियों के नाम बताएं है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र का है.


इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि बीते आठ नवंबर को थाना क्षेत्र के पंचसरा गांव निवासी रेहान व जाबिर, ग्राम सैय्यद थाना असंधरा जनपद बाराबंकी निवासी जुबरे अपने साथी बब्बन निवासी पंचसरा, अख्तर निवासी डालखेड़ा गोसाईंगंज और सोनू निवासी कजियाना थाना सतरिख बाराबंकी के साथ मिलकर दो मवेशियों की हत्या की थी. पुलिस के अनुसार रेहान, जुबरे और जाबिर के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार रात दोबारा घटना को अंजाम देने जा रहे था. तभी पुलिस ने नगराम रोड से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बारा बोर का तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, 2 बाका, और एक चाकू सहित एक बाइक बरामद की है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में शामिल अपने तीन अन्य साथी अख्तर, सोनू औ बब्बन का भी नाम कबूला है.

गिरफ्तार किए आरोपी रेहान के खिलाफ लोनी कटरा जिला बाराबंकी, नगराम व गोसाईंगंज में कुल 8 मुकदमें दर्ज है. नगराम पुलिस ने इस पर गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की है. जुबेर के खिलाफ गोसाईंगंज में दो व जाबिर के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है. वहीं इस मामले में वांछित चल रहे बब्बन के खिलाफ गौ हत्या के गोसाईंगंज व सहादतगंज थाने पर पांच, अख्तर व सोनू के खिलाफ गोसाईंगंज थाने पर एक- एक मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details