लखनऊ:राजधानी के पारा इलाके में शुक्रवार को हुई युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब 18 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए पारा पुलिस ने शिव सरन सिंह राजेंद्र वर्मा व शिवम वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं.
लखनऊ: युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार - आशू यादव हत्याकांड लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में शुक्रवार को हुई युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं.
पुलिस ने बताया कि सूर्य नगर में रहने वाले शिवसरन को सुबह बादशाह खेड़ा मोहल्ले व राजेंद्र वर्मा व शिवम वर्मा को करीब 1 बजे घैला पुल के पास गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की घटना में प्रयुक्त कार फोर्ड फिगो यूपी 32 एफबी 1794 बरामद की गई है. राजेंद्र वर्मा के पास से 32 बोर की देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस, शिवम के पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने राजवीर वर्मा व गौरव राजपूत का नाम बताया है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में हत्या की गई है.
क्या था मामला
पारा में करीब एक माह पहले हत्या के आरोप में जेल से छूटे आशू यादव उर्फ प्रवेश की बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूर्योदय नगर रेलवे फाटक के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने आशू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.